Indian Railways: आरपीएफ में जीता क्रिकेट फाइनल, वर्कशॉप ने 8 में से 6 खेलों में जीते मेडल

Indian Railways: आरपीएफ में जीता क्रिकेट फाइनल, वर्कशॉप ने 8 में से 6 खेलों में जीते मेडल
Rail News. कोटा रेल मंडल की चार दिवसीय अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। आखिरी दिन रेलवे खेल मैदान और वर्कशॉप ग्राउंड पर कई मुकाबले खेले गए। सभी विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने पुरस्कृत किया।
क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला आरपीएफ ने जीता। आरपीएफ ने इंजीनियरिंग विभाग को हराया। इसके अलावा वर्कशॉप 8 में से 6 प्रतियोगिताओं में पदक जीतने में कामयाब रहा।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे:
टेबल टेनिस-शैलेन्द्र शर्मा (विजेता) एवं रजत शर्मा (उप विजेता), कैरम (महिला)-रामदुलारी (विजेता) एवं ज्योति राठोर (उप विजेता), कैरम (पुरूष)- राजेन्द्र सिंह (विजेता) एवं सोमेश पाराशर (उप विजेता), शतरंज-सार्थक महाजन (विजेता) एवं नितिन जैन (उप विजेता), क्रास कंट्री दौड़ (महिला)-अनु सिंह (प्रथम), पवित्रा वर्मा (द्वितीय) एवं नेहा सिंह (तृतीय), क्रास कंट्री दौड़ (पुरूष)-महेश कुमार (प्रथम), राजेश महावर (द्वितीय) एवं मलखान सिंह जाट (तृतीय), क्रास कंट्री (पुरूष) 45 एवं 45 से अधिक-भगतराम मीणा (प्रथम), नारायण गौतम (द्वितीय) एवं सत्यनारायण मालव (तृतीय), साईकिल रेस (महिला)-अनु सिंह (प्रथम) एवं नेहा सिंह (द्वितीय) साईकिल रेस (पुरूष)-सत्यनारायण मालव (प्रथम), मलखान सिंह (द्वितीय) एवं राजेश महावर (तृतीय), वालीवाल टीम-वर्कशाप (विजेता) एवं लोको टीआरओ (उप विजेता), रस्सा कस्सी टीम (महिला)-वर्कशाप ए (विजेता) एवं मंडल ए (उप विजेता), रस्सा कस्सी टीम (पुरूष)-आरपीएफ (विजेता) एवं इंजीनियंरिंग (उप विजेता), क्रिकेट टीम (महिला)-मंडल टीम (विजेता) एवं वर्कशाप टीम (उप विजेता), क्रिकेट (पुरूष)-आरपीएफ (विजेता) एवं इंजीनियरिंग (उप विजेता) रही मैंन आफ द मैच महेंद्र गुर्जर रहे।