Indian Railways: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष पहुंचीं जबलपुर, परखी संरक्षा

Indian Railways: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष पहुंचीं जबलपुर, परखी संरक्षा

Indian Railways: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष पहुंचीं जबलपुर, परखी संरक्षा
Rail News. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीआरबी) जया वर्मा सिन्हा अपने एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय पहुंचीं। जहां पर जया ने विशेष तौर से संरक्षा व्यवस्था को परखा।
इस दौरान जया ने जबलपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाएं, क्रू लॉबी, रेलवे यार्ड एवं कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जया ने ट्रैकमेंटेनर्स, लोको पायलट तथा लोको इन्सपेक्टर्स की समस्याएं भी सुनी।
इसके बाद जया ने एक बैठक में अमृत भारत योजना के तहत पश्चिम-मध्य रेलवे में विकसित हो रहे स्टेशनों और अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी ली।
बैठक में पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबन्धक शोभना बंदोपाध्याय, रेलवे बोर्ड डाइरेक्टर जनरल (सेफ्टी) व मेंबर इंफास्ट्रक्चर ब्रज मोहन अग्रवाल, प्रिंसीपल एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (सेफ्टी) अमित वरदान, एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (मेकेनिकल)/ट्रांसफॉर्मेशन अलोक कुमार मिश्रा तथा कोटा सहित तीनों मंडलों के डीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यूनियन-संघ में सौंपे ज्ञापन
निरीक्षण के बाद रेलवे एम्पलाई यूनियन और मजदूर संघ ने जया को अपनी-अपनी मांगों के ज्ञापन भी सौंपे। जया ने यूनियन और संघ को सभी उचित मांगों के हल का आश्वासन दिया।