indian railways

Indian Railways: मंडल ने कमाए 144.41 करोड़

कोटा मंडल ने कमाए 144.41 करोड़

कोटा। कोटा रेल मंडल ने अप्रेल में विभिन्न मदों में कुल 144.41 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसमें जनरल टिकटों से 13.66 करोड़, आरक्षित से 31.38, कोचिंग से 3.12, माल परिवहन से 92.17 तथा विविध मद से कुल 4.08 करोड़ रुपए की आय शामिल है।
लक्ष्यों को समय पर करें पूरा: जीएम
कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) शोभना बंदोपाध्याय ने मंगलवार को अधिकारियों को रेलवे बोर्ड द्वारा दिए लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शोभना ने यह निर्देश महिने के तीसरे सप्ताह में होने वाली को-आर्डिनेशन रिव्यु मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दिए।
बैठक में अमृत भारत योजना के तहत मेजर स्टेशन रि-डेवलपमेंट, लोडिंग, कैपिटल एक्सपेंडिच, रेल मदद तथा समय पालन आदि पर चर्चा करते हुए गतिसीमा में वृद्धि एवं ट्रेनों के समय पर और सुरक्षित परिचालन पर भी जोर दिया। बैठक में कोटा मंडल के अधिकारी भी शामिल हुए।