Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा
Indian Railways: गुडला में राजधानी का इंजन फेल, ढाई घंटे देरी से पहुंची कोटा

Indian Railway: एप में अब दिव्यांग कोच की भी दिखेगी स्थिति, एनटीईएस को किया अपटेड

Indian Railway: एप में अब दिव्यांग कोच की भी दिखेगी स्थिति, एनटीईएस को किया अपटेड

Rail News:  अब दिव्यांग रेल यात्रियों को भी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) एप में दिव्यांग कोच की स्थिति का पता चल सकेगा। इसके लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने एटीईएस को अपटेड किया है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक इस एप में सामान्य और आरक्षित कोचों की स्थिति का ही पता चलता था।
इसके चलते अब दिव्यांगों को भी प्लेटफार्म पर ट्रेन के समय कोच की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही दिव्यांगों को अब कोच की पोजिशन का ऑन लाइन पता चल जाएगा। इससे दिव्यांगों को कोच की तलाश में ट्रेन छुटने की परेशानी भी समाप्त हो जाएगी। यह एप उन स्टेशनों पर ज्यादा कामगर रहेगा जहां कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं लगे हैं या खराब हो रहे हों।
बढ़ रही सुविधाएं
दिव्यांगों के लिए रेलवे द्वारा लगातार सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। पहले ट्रेनों में दिव्यांगों के लिए कोच नहीं होते है। अब लगभग हर एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में आरक्षित दिव्यांग कोच होता है। इस कोच में सिर्फ दिव्यांग को ही सफर करने की अनुमति होती है। इस कोच के शौचालय भी दिव्यांग की सुविधानुसार बनाए जाते हैं। इसके अलावा स्टेशनों पर पहुंचने के दिव्यांगों को लिए रेंप की भी व्यवस्था है। प्लेटफार्म पर नल भी दिव्यांगों की पहुंचने की स्थिति पर लगाए जा रहे हैं।