इंदौर-दिल्ली का इंजन फेल, तीन घंटे हुई लेट

उज्जैन महाकाल के दर्शनों के लिए विशेष : सावन के महिने में अब कोटा-इंदौर स्पेशल ट्रैन चलेगी इतनी बार

आज से कोटा-इंदौर स्पेशल, चार-चार फेरे करेगी
कोटा। कोटा-इंदौर के बीच मंगलवार से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से चार-चार फेरे करेगी। इस ट्रेन के चलने से सावन के महिने में श्रद्धालुओं को उज्जैन महाकाल के दर्शनों के लिए विशेष लाभ होगा।
गाड़ी संख्या 09804 कोटा से हर मंगलवार दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09803 इंदौर से मंगलवार को ही रात 10.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौहमेला, विक्रमगढ़ आलोट, महितपुर, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम एसी का एक, वातानुकूलित सेकेण्ड एसी के दो, वातानुकूलित थर्ड एसी 6, वातानुकूलित इकोनामी थर्ड एसी का एक, स्लीपर के 6, सामान्य श्रेणी के चार तथा एक एसएलआर एवं एक जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।