Railway: आरडीएसओ और रेलवे बोर्ड अधिकारियों ने की नंदा देवी के दो हिस्सों में बंटने की जांच
Railway: आरडीएसओ और रेलवे बोर्ड अधिकारियों ने की नंदा देवी के दो हिस्सों में बंटने की जांच

Railway: आरडीएसओ और रेलवे बोर्ड अधिकारियों ने की नंदा देवी के दो हिस्सों में बंटने की जांच

Railway: आरडीएसओ और रेलवे बोर्ड अधिकारियों ने की नंदा देवी के दो हिस्सों में बंटने की जांच

Rail News:  लखनऊ स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ), रेलवे बोर्ड, उत्तर रेलवे तथा पश्चिम-मध्य रेलवे अधिकारियों ने कोटा पहुंचकर शुक्रवार को हरिद्वारा-कोटा नंदादेवी ट्रेन (12402) के दो हिस्सों में बंटने मामले की जांच की। इसके लिए अधिकारियों ने उस कोच और कपलर को भी देखा जो नंदा देवी ट्रेन से अलग हुआ था।
इसके बाद अधिकारियों ने कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों से ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने के मामले में सवाल-जवाब किए। पहले से तैयार कर्मचारियों ने अधिकारियों के सभी सवालों के सही जवाब दिए तथा यार्ड में खड़े एक कोच के कपलर पल प्रेक्टिकल करके भी बताया। कर्मचारियों के जवाबों से अधिकारी संतुष्ट नजर आए। इसके लिए अधिकारियों ने कर्मचारियो की सराहना भी की। जांच करने वालों में रेलवे बोर्ड यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) विभाग के कार्यकारी निदेशक रवि जैन, आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक (कैरिज) गौरव कुमार सिंह, उत्तर रेलवे के मुख्यालय स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) के कार्यकारी निदेशक कौस्तुभ मणी आदि अधिकारी थे।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दौड़ती नंदा देवी ट्रेन भरतपुर और सेवर स्टेशनों के बीच दो हिस्सों में बंट गई थी। बाद में दोनों हिस्सों को फिर से जोड़कर ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया था। ट्रेन कोटा पहुंचने पर इस ट्रेन का कपलर खराबी वाला कोच काटा गया था। अब इस कोच की जांच की जा रही है। इसकी जगह ट्रेन में दूसरा कोच लगया गया है। इस घटना के चलते ट्रेन मौके पर करीब पौन घंटा खड़ी रही थी। बाद में यह मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया था।