Railway: सवाई माधोपुर के पास बैटरी चोरी, मामला दबाने में जुटी आरपीएफ, एक महीने में दूसरी घटना
Railway: सवाई माधोपुर के पास बैटरी चोरी, मामला दबाने में जुटी आरपीएफ, एक महीने में दूसरी घटना

Railway: सवाई माधोपुर के पास बैटरी चोरी, मामला दबाने में जुटी आरपीएफ, एक महीने में दूसरी घटना

Railway: सवाई माधोपुर के पास बैटरी चोरी, मामला दबाने में जुटी आरपीएफ, एक महीने में दूसरी घटना

Rail News:  सवाई माधोपुर के पास मखोली-रणथंभौर रेल खंड स्थित एक क्रॉसिंग गेट के पास रेलवे की तीन बैटरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची सवाई माधोपुर आरपीएफ ने मामले की जांच की है।
कर्मचारियों ने बताया कि यह बैटरी एक कमरे में रखी हुई थी और दरवाजे का ताला लगा था। ताला तोड़कर चोर तीन बेटरियां चुरा ले गए। सुबह मौके पर पहुंचे कर्मचारियों को चोरी का पता लगा। इसके बाद कर्मचारियों ने मामले की सूचना सवाई माधोपुर आरपीएफ को दी। कर्मचारियों ने बताया कि यह बैटरियां सिग्नल विभाग के काम आती हैं। पहले यहां पर क्रॉसिंग गेट बना हुआ था। इसके चलते यहां कर्मचारी मौजूद रहता था। अब अंडर ब्रिज बनने के बाद क्रॉसिंग गेट को बंद कर दिया गया है। इसके बाद से यहां अब कोई नहीं रहता।
आरपीएफ ने किया मना
पूछताछ करने पर सवाई माधोपुर आरपीएफ में ऐसी किसी घटना से साफ इनकार कर दिया। वही पोस्ट प्रभारी संतोष कुमार ने फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझा।
एक महीने में दूसरी घटना
रेलवे बैटरी चोरी की एक महीने में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 19 जुलाई को हिंडौन स्टेशन के पास भी 12 बैटरी चोरी होने का मामला सामने आ चुका है। इस मामले का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
इससे पहले भी गत वर्ष 28 जुलाई को कंवलपुरा स्टेशन के पास 55 बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया था। आरपीएफ ने इस मामले के खुलासे की भी कोई जानकारी नहीं दी है।