Railway: लाखेरी रेल खंड में कवच सिस्टम का सामान चोरी, 3 महीने में आठ घटनाएं, आरपीएफ खाली हाथ
Railway: लाखेरी रेल खंड में कवच सिस्टम का सामान चोरी, 3 महीने में आठ घटनाएं, आरपीएफ खाली हाथ

Railway: फिर हुई कवच उपकरण की चोरी, आरपीएफ की मौजूदगी की मौजूदगी पर उठे सवाल

Railway: फिर हुई कवच उपकरण की चोरी, आरपीएफ की मौजूदगी की मौजूदगी पर उठे सवाल

Rail News: आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए शनिवार रात चोरों ने फिर से कवच उपकरण चुरा लिए।
यह घटना भी सवाई माधोपुर के पास कुशतला और रवांजना डूंगर स्टेशनों के बीच हुई है। यहां पर चोर पहले की घटनाओं की तरह टीकास रूम का ताला तोड़कर तांबे की केबल काट ले गए। रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ में हड़कंप मच गया।
इसके बाद आरपीएफ ने चोरों की तलाश में अपना अभियान और तेज कर दिया है। सवाई माधोपुर आरपीएफ पोस्ट और कोटा अपराध शाखा के अलावा कई और जवानों को इस काम में लगा दिया है। साथ ही भोपाल से भी एक स्पेशल टीम बुलाई गई है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि केशोरायपाटन, लाखेरी और सवाई माधोपुर रेल खंड में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले तीन महीना में ही यहां आठ-नौ घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं में चोर एक लाख से अधिक का माल चुरा ले गए हैं। सभी घटनाएं लगभग एक जैसी हैं। टीकास रूम का ताला तोड़कर चोर यहां लगी तांबे की केबल आदि कवच उपकरण चुरा ले जाते हैं। लगातार बड़ी मात्रा में कवच उपकरण चोरी होने से ट्रेनों की संरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।
आरपीएफ की मौजूदगी का नहीं असर
इन घटनाआओं के बाद से आरपीफ द्वारा इस रेलखंड में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन चोरों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। इसके बाद भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। इसके चलते अब आरपीएफ की मौजूदगी पर सवाल भी उठने लगे हैं।