Railway: लेडीज पर्स चुराती मां-बेटी सहित तीन महिलाएं रंगे हाथों पकड़ीं, एक लैपटॉप भी चोरी
Railway: लेडीज पर्स चुराती मां-बेटी सहित तीन महिलाएं रंगे हाथों पकड़ीं, एक लैपटॉप भी चोरी

Railway: लेडीज पर्स चुराती मां-बेटी सहित तीन महिलाएं रंगे हाथों पकड़ीं, एक लैपटॉप भी चोरी

Railway: लेडीज पर्स चुराती मां-बेटी सहित तीन महिलाएं रंगे हाथों पकड़ीं, एक लैपटॉप भी चोरी, कोटा स्टेशन की घटना

Rail News:  कोटा स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ द्वारा लेडीज पर्स चुराती मां बेटी सहित तीन महिलाओं को पकड़ने का मामला सामने आया है। बाद में आरपीएफ ने महिलाओं को जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपीद्वारा पेश करने पर पेश अदालत में तीनों महिलाओं को जेल भेज दिया। इसी तरह रविवार को कोटा स्टेशन पर एक लैपटॉप चोरी का भी मामला सामने आया है।
स्टेशन स्टाफ ने बताया कि राखी के त्यौहार के चलते स्टेशन पर इन दोनों यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई है। चोर इसका फायदा उठाने में लगे हुए हैं। इसी के चलते प्लेटफार्म नंबर तीन पर कोटा-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन (22983) में सवार होती एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। पर्स में 15 हजार रुपर नगद और अन्य जरूरी सामान था। घटना की भनक लगते ही मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने तीन महिलाओं को पकड़ लिया।
बाद में पर्स में मिले कागजातों से महिला यात्री नाम रक्षा यादव पत्नी सचिन यादव होने का पता चला। रक्षा मध्य प्रदेश अशोकनगर की रहने वाली है।
खानाबदोश है महिलाएं
यह सभी महिलाएं खानाबदोश हैं। फिलहाल यह सवाई माधोपुर माउंट टाउन रेलवे पुलिया के नीचे रहती हैं। उनके नाम बसन्ती (50) पत्नी सुरज, पूनम (42) पत्नी अंकुश, कुमारी तेजेश्वरी (20) पुत्री अंकुश हैं।
जनशताब्दी से लैपटॉप चोरी
इसी तरह रविवार को कोटा स्टेशन पर ही जनशताब्दी ट्रेन के समय एक यात्री का लैपटॉप चोरी हो गया। यात्री रियल मदद पर मामले की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है।