Indian Railways:
Indian Railways:

Railway: पश्चिम-मध्य रेलवे को मिले 9491 करोड़, पिछले बजट से 93 करोड़ ज्यादा

Railway: पश्चिम-मध्य रेलवे को मिले 9491 करोड़, पिछले बजट से 93 करोड़ ज्यादा

कोटा। पिछले महिने अगस्त में आए केंद्र सरकार के अंतिम बजट में पश्चिम-मध्य रेलवे को 2024-25 के लिए कुल 9491 करोड़ रुपए मिले हैं। यह फरवरी में आए अंतरिम बजट से करीब 93 करोड़ रुपए अधिक है। यह जानकारी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई पिंक बुक में सामने आई है।
इसमें नई लाइनों के लिए 2480 करोड़, दोहरीकरण-तिहरीकरण 1372, यातायात सुविधा-यार्ड रिमॉडलिंग 140, रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग) 15, अंडर एवं ओवर ब्रिज 627, ट्रैक रिन्यूवल 970, ब्रिज और टनल वर्क 121, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन 236, इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी 105, यात्री सुविधा 379 तथा कारखाने एवं उत्पादन इकाइयों को 103 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।