Railway: तेज बारिश से रतलाम में धंसा ट्रैक, 6 घंटे ठप रहा रेल संचालन, कोटा घंटों देरी से पहुंची एक दर्जन गाड़ियां
Railway: तेज बारिश से रतलाम में धंसा ट्रैक, 6 घंटे ठप रहा रेल संचालन, कोटा घंटों देरी से पहुंची एक दर्जन गाड़ियां

Railway: तेज बारिश से रतलाम में धंसा ट्रैक, 6 घंटे ठप रहा रेल संचालन, कोटा घंटों देरी से पहुंची एक दर्जन गाड़ियां

Railway: तेज बारिश से रतलाम में धंसा ट्रैक, 6 घंटे ठप रहा रेल संचालन, कोटा घंटों देरी से पहुंची एक दर्जन गाड़ियां

Rail news:  लगातार तेज बारिश के चलते शनिवार रात करीब 9.45 बजे रतलाम रेल मंडल के मंगलमुहडी और लिमखेड़ा के बीच पटरी के नीचे से गिट्टी और मिट्टी बह गई। इसके चलते ट्रैक धंसने से रतलाम और बड़ौदा के बीच करीब छह घंटे तक रेल यातायात ठप रहा। इस कारण रविवार को करीब एक दर्जन ट्रेनें घंटो देरी से कोटा पहुंची।
इनमें बांद्रा-निजामुद्दीन गरीब रथ (12909) चार घंटे, मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903) साढ़े तीन घंटे, बांद्रा-जयपुर (19037) सवा चार घंटे, मुंबई-जयपुर (12955) साढ़े तीन घंटे, त्रिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन राजधानी (12431) तीन घंटे, बांद्रा-बरौनी अवध (19037) सवा घंटे, गांधीधाम-कामाख्या (15667) चार घंटे, गांधीधाम-हावड़ा (12937) करीब ढाई घंटे देरी से कोटा पहुंची।
इसके अलावा अमृतसर-मुंबई स्वर्णमंदिर मेल (12904) पौने तीन घंटे, जयपुर-बांद्रा सुपर (12956) दो घंटे, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-मुंंबई स्वराज एक्सप्रेस (12472) साढ़े तीन घंटा देरी से कोटा पहुंची।
यात्री हुए परेशान
ट्रेनें लेट चलने से यात्री परेशान होते रहे। यात्रियों ने बताया कि बार-बार पूछने के बाद भी रेलवे द्वारा ट्रेनें लेट होने और चलने के सही समय के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही थी। इसके चलते यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।
श्रीनगर में चढ़ाई पर अटकी मालगाड़ी, पौने तीन घंटे देरी से पहुंची मेवाड़
इसी तरह तेज बारिश के चलते शनिवार को एक मालगाड़ी कोटा-चित्तोडग़ढ़ रेलखंड स्थित श्रीनगर और जालधंरी के बीच चढ़ाई पर अटक गई। बारिश के कारण पहिए फिसलने से मालगाड़ी चढऩे में परेशानी हो रही थी। इसके बाद बूंदी से दूसरी मालगाड़ी का इंजन मौके पर भेजा गया। इस इंजन द्वारा पिछे से धक्का लगाने पर मालगाड़ी चढ़ाई पर चढ़ सकी। इसके बाद इस मालगाड़ी को श्रीनगर स्टेशन तक पहुंचाया गया।
इस घटना के चलते करीब तीन घंटे तक रेल संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस (12964) जालंधरी और कोटा-मंदसौर ट्रेन श्रीनगर स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में मेवाड़ करीब पौने तीन घंटे देरी से रात 2.45 बजे कोटा पहुंची। इस ट्रेन के कोटा पहुंचने का सही समय रात 12.05 है।