Railway: पटरी पर बाइक का फ्रेम रखने के आरोपियों का नहीं चला पता
Railway: पटरी पर बाइक का फ्रेम रखने के आरोपियों का नहीं चला पता

Railway: पटरी पर बाइक का फ्रेम रखने के आरोपियों का नहीं चला पता

Railway: पटरी पर बाइक का फ्रेम रखने के आरोपियों का नहीं चला पता

Rail News: कोटा- बारां रेल खंड में छाबड़ा-भूलोन स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर मोटरसाइकिल (बाइक) का फ्रेम स्क्रैप रखने के आरोपियों का तीसरे दिन शुक्रवार को भी कोई पता नहीं चला है। आरपीएफ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने छबड़ा के आसपास कई जगह दबिश भी दी है। लेकिन फिलहाल आरपीएफ के हाथ कुछ विशेष नहीं लगा है।
चेचिस नंबर के आधार पर आरपीएफ बाइक के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात यह घटना सामने आई थी। पटरी पर रखा बाइक का यह फ्रेम एक मालगाड़ी से टकरा गया था। गनीमत रही थी कि इससे मालगाड़ी बेपटरी नहीं हुई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची बारां छबड़ा आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
मामला सामने आने के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलाब है की पटरी पर सामान रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके चलते रेलवे द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।