Railway: वर्कशॉप में गिरी मालगाड़ी, उखड़ी रेल पटरी
Railway: वर्कशॉप में गिरी मालगाड़ी, उखड़ी रेल पटरी

Railway: वर्कशॉप में गिरी मालगाड़ी, उखड़ी रेल पटरी

Railway: वर्कशॉप में गिरी मालगाड़ी, उखड़ी रेल पटरी

ट्रैक मरम्मत के लिए रात में बिना गिट्टी के कीचड़ में ही बिछाए स्लीपर
कोटा। रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में बुधवार तड़के शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। गनिमत रही कि इस घटना में कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। लेकिन इस घटना में करीब 36 मीटर की रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई।
दिन में क्रेन की मदद से गिरे हुए डिब्बों को वापस पटरी पर चढ़ाया गया। इसके बाद रात को ट्रैक की मरम्मत के लिए बिना गिट्टी डालें स्लीपरो को सीधा ही जमीन पर कीचड़ में बिछाया जा रहा था। इन स्लिपरों पर रेल पटरी बिछाने की तैयारी की जा रही थी।
Railway: वर्कशॉप में गिरी मालगाड़ी, उखड़ी रेल पटरी
Railway: वर्कशॉप में गिरी मालगाड़ी, उखड़ी रेल पटरी
यह भी पढ़ें :   Indian Railway: कापरेन स्टेशन पर गिरी कैबिन की सीढिय़ां, बड़ी घटना टली
कारणों का पता नहीं
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल डिब्बे गिरने के कारणों का पता नहीं चला है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पर माना जा रहा है कि रात में तेज बारिश के चलते रेल पटरी धंस गई। इसके चलते डिब्बे पटरी से उतर गए। प्रशासन द्वारा अब यह गलती फिर से की जा रही है। बिना गिट्टी के ही ट्रैक बिछाया जा रहा है। इसके चलते तेज बारिश में यह भी धंस सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि पहले यहां पर लोहे के स्लीपर लगे हुए थे। इनके मिट्टी में वंसने की संभावना ज्यादा रहती है। अब यहां पर सीमेंट कंक्रीट के स्लीपर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए दर्जनों कर्मचारी रात भर काम में जुटे हुए हैं।
पहला मामला नहीं
उल्लेखनीय है कि वर्कशॉप में डिब्बे गिरने का यह पहला मामला नहीं है। शंटिंग के दौरान वर्कशॉप में डिब्बे गिरने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इन मामलों की जांच में ट्रैक के उचित रखरखाव में कमी का भी जिक्र है। बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा ट्रैक की मरम्मत में नियमों की अनदेखी की जा रही है।