Railway: गंगापुर प्लेटफार्म पर लगाई जा रही घटिया टाइल, देखकर भड़के डीआरएम ने दिए ठेकेदार के बिल रोकने के आदेश
Railway: गंगापुर प्लेटफार्म पर लगाई जा रही घटिया टाइल, देखकर भड़के डीआरएम ने दिए ठेकेदार के बिल रोकने के आदेश

Railway: गंगापुर प्लेटफार्म पर लगाई जा रही घटिया टाइल, देखकर भड़के डीआरएम ने दिए ठेकेदार के बिल रोकने के आदेश

Railway: गंगापुर प्लेटफार्म पर लगाई जा रही घटिया टाइल, देखकर भड़के डीआरएम ने दिए ठेकेदार के बिल रोकने के आदेश

Rail News: डीआरएम मनीष तिवारी ने बुधवार को कोटा-हिंडौन रेल खंड का दौरा किया। इस दौरान तिवारी ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे स्टेशनों के विकास कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान तिवारी को गंगापुर में प्लेटफार्म नंबर एक पर घटिया टाइल लगी नजर आई। इस पर भड़के तिवारी ने ठेकेदार के समझ नाराजगी जताते हुए बिल रोकने के आदेश दिए। तिवारी ने कहा कि सभी टाइलें बदलने के बाद ही ठेकेदार के बिल पास किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि गंगापुर प्लेटफॉर्म पर घटिया टाइल लगाने का मामला पिछले कई दिनों से चल रहा है। प्लेटफार्म पर लगाते ही यह टाइले टूट रही हैं। इसके चलते सामाजिक कार्यकर्ता नरेश दुबे ने पहले ही इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों को कर रखी है। इसका असर अब नजर आ रहा है।
अधिकारियों को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान घटिया टाइल लगी नजर आने पर तिवारी ने सहायक मंडल इंजीनियर को भी जमकर डांट फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तिवारी ने टाइलो की गुणवत्ता को ठीक नहीं बताया, लेकिन सीधे तौर पर तिवारी टाइलो को घटिया बताने से बचते नजर आए। गौरतलब है कि गंगापुर में 24 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
पहले भी आ चुके हैं घटिया निर्माण के मामले
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर घटिया निर्माण का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले दिनों हिंडौन में भी ऐसा मामला सामने आया था। यहां पर घटिया ईंटें लगाई जा रही है। स्थानीय नेताओं ने इसकी शिकायत भी प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर कोटा डीआरएम को भी कर रखी है। लेकिन इस पर अभी तक कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है।
इसी तरह छबड़ा स्टेशन पर भी स्थानीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी भी निरीक्षण के दौरान तिवारी से घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत कर चुके हैं। सिंघवी ने मामले की शिकायत पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक को भी भेजी थी। लेकिन इस मामले में भी अभी तक कुछ नहीं हुआ। इसी तरह विक्रमगढ़ आलोट में भी बिना उखाड़े टाइलों के ऊपर टाइलें लगाने का मामला सामने आ चुका है। शिकायत के बाद इस मामले में भी अभी तक कुछ नहीं हुआ।
दोरा अधूरा छोड़ कोटा लौटे
गंगापुर के बाद तिवारी ने श्री महावीर जी और हिंडौन स्टेशन का भी दौरा किया। इससे पहले तिवारी ने सवाई माधोपुर का भी निरीक्षण किया था। तिवारी को बयाना और भरतपुर का भी दौरा करना था। लेकिन रेलवे बोर्ड अध्यक्ष द्वारा अचानक बैठक बुलाने के चलते तिवारी को हिंडौन से वापस कोटा लौटना पड़ा।
देखें विडियो