अजमेर से बुक बाइक नहीं उतारी कोटा, पहुंची जबलपुर
अजमेर से बुक कराई एक बाइक कोटा में नहीं उतारी। नतीजा बाइक जबलपुर पहुंच गई। यात्री की मामले की शिकायत पर कोटा रेल अधिकारियों से की है।
यात्री ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने मंगलवार को एक बाइक अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में अजमेर से कोटा के लिए बुक करवाई थी। बुधवार को वह बाइक लेने कोटा स्टेशन पहुंचा तो यहां पार्सल कार्यालय में उसे अपनी बाइक नहीं मिली। पूछताछ में पता चला कि उसकी बाइक कोटा नहीं आई। इसके बाद यात्री ने अजमेर में पूछताछ की। अजमेर से पता चला कि यहां से बाइक लोड कर दी गई थी। यह बाइक अब जबलपुर पहुंच चुकी है।
यात्री ने इसके बाद मामले की शिकायत रेल अधिकारियों से की। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की बात कही जा रही है।
वाणिज्य विभाग के लगातार कारनामें
वाणिज्य विभाग के लगातार एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। इससे पहले बयाना स्टेशन पर एक आरक्षण क्लर्क द्वारा यात्री से अभद्रता और गाली गलौज का मामला सामने आ चुका है। इसके बाद जयपुर-पुणे ट्रेन में कोटा के एक टीटीई द्वारा यात्री से 700 की अवैध वसूली, श्री महावीरजी स्टेशन पर आरक्षण बाबू द्वारा दलालों के जरिए तत्काल के टिकट बनाने, तथा शिकायत पर यात्री को ही दोषी ठहराने। इसके बाद कोटा में आरक्षण बाबू द्वारा 90 सीटों के कोच में यात्रियों को 105 सीट तक आरक्षण देने आदि कई मामले सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा माल गोदाम, वाहन पार्किंग और पे एंड यूज शौचालय आदि के महिनों से ठेके नहीं होने की मामले सामने आ चुके हैं। इससे रेलवे की छवि तो धूमिल हो ही रही है साथ ही कोरोना काल में लाखों पर हर महीने का घाटा भी हो रहा है।