रेलकर्मी अब 31 तक ले सकेंगे मैनुअल पास
कोटा। . रेलवे ने मैनुअल पास लेने की अवधि अब 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। रेलवे बोर्ड द्वारा शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं।
हालांकि रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि कर्मचारियों को बहुत आपातकालीन स्थिति होने पर ही मैनुअल पास जारी किए जाएंगे। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को एचआरएमएस के माध्यम से ही पास लेने होंगे।
जारी आदेश में कहा गया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मैनुअल पास दिए जा सकेंगे। लेकिन प्राथमिकता एचआरएमएस के माध्यम से पास देने की रहेगी।
दिव्यांग कर्मचारी ले सकेंगे मैनुअल पास
आदेश में खास बात यह है कि सेवारत या सेवानिवृत्त दिव्यांग कर्मचारी मैनुअल पास ले सकेंगे। इनको एचआरएमएस के माध्यम से पास लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।
इसके अलावा बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों का सेटलमेंट एचआरएमएस माध्यम से ही करने को प्राथमिकता दी जाए।