गरीब रथ का फेल हुआ इंजन
कोटा। कोटा स्टेशन पर प्रवेश के दौरान रविवार सुबह मुंबई-निजामुद्दीन गरीब रथ ट्रेन का इंजन अचानक फेल हो गया। इसके चलते करीब आधे घंटे तक कोटा स्टेशन पर रेल यातायात ठप रहा। बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया।
प्लेटफार्म नंबर एक पर अगस्त क्रांति राजधानी खड़ी होने के कारण गरीब रथ को दो नंबर पर लिया गया था। लेकिन इंजन खराब होने के कारण चारों लाइन ब्लॉक हो गई।
चलती ट्रेन में यात्री की मौत
इसी गरीब रथ ट्रेन टीटीई की सूचना पर जीआरपी ने एक यात्री को गंभीर अवस्था में उतार कर एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि यात्री की मौत संभवत चलती ट्रेन में ही हो गई थी। यात्री के साथ परिजन भी सफर कर रहे थे। परिजन यात्री के पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए। बाद में जीआरपी ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने बताया कि यात्री का नाम शेख अहमद (58) था। यह कर्नाटक बेंगलुरु का रहने वाला था। शेख के लिवर में खराबी थी। इसके इलाज के लिए ही वह दिल्ली जा रहे थे।