स्टेशन मास्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट, जानलेवा हमले का मामला
कोटा। न्यूज़. जानलेवा हमले के मामले में स्टेशन मास्टर हरभजन मीणा ने रवांजना डूंगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने हरभजन का मेडिकल मुआयना भी कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इधर, गुरुवार को मामला सामने आते ही स्टाफ और विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारियों और आरपीएफ ने हरभजन से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। इस दौरान स्टेशन मास्टरों ने प्रशासन से ड्यूटी आने-जाने के दौरान सुरक्षा की मांग की है। स्टेशन मास्टरों ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि हरभजन कुशतला में अपनी ड्यूटी खत्म कर बुधवार रात 10:30 बजे बाइक से इंद्रगढ़ स्टेशन लौट रहा था। रास्ते में दो बाइक पर सवार छह अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने हरभजन पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में हरभजन की पीठ पर सरिए से चोट लगी थी। पीठ पर बैग टंगा होने के कारण हरभजन गंभीर चोट से बच गए थे। इस हमले में हरभजन जैसे-तैसे अपनी जान बचाने में सफल रहे।