मंदसौर-चित्तौड़गढ़ होकर चलेगी देहरादून, बदला मार्ग

मंदसौर-चित्तौड़गढ़ होकर चलेगी देहरादून, बदला मार्ग
बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस अब मंदसौर –चित्तौड़गढ़ होकर चलेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा इसका मार्ग बदला गया है। नया टाइम टेबल एक अक्टूबर से प्रभावी होगा।
उल्लेखनीय है कि अभी तक यह ट्रेन नागदा होते हुए कोटा आती है। लेकिन एक अक्टूबर से यह ट्रेन रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ तथा बूंदी होते हुए कोटा आएगी। वापसी में भी ट्रेन को इसी रास्ते से चलाया जाएगा।
नई समय सारणी के अनुसार देहरादून के बदले मार्ग से चलने के बाद मंदसौर-मेरठ लिंक एक्सप्रेस को बंद कर दिया जाएगा।
इसी प्रकार हापा-श्रीमाता वैष्णोदवी कटरा ट्रेन को बुधवार के बजाए मंगलवार को चलाया जाएगा। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार के बजाए बुधवार को चलेगी। मुंबई सेंट्रल फिरोजपुर मुंबई सेंट्रल बंद ही रहेगी।
पूर्व में भी उठा था मामला
देहरादुन को मंदसौर के रास्ते चलाने का मामला नया नहीं है। पूर्व में भी इस ट्रेन को इसी रास्ते से चलाने की घोषणा हुई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों और लोगों के विरोध के बाद रेलवे ने अपने इस निर्णय को वापस ले लिया था। अब फिर से रेलवे इस निर्णय को लागू करवा रही है।