भ्रष्ट रेल अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, केंद्र सरकार ने सीबीआई दी छूट
केंद्र सरकार ने भ्रष्ट रेल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बनाया है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने सीबीआई को खुली छूट दे दी है। सरकार का मानना है कि भ्रष्ट अधिकारी देश के विकास में बहुत बड़ी बाधा हैं। साथ ही यह सरकार की छवि को भी कलंकित कर रहे हैं।
भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा सीबीआई डायरेक्टर को रेल भवन बुलाकर विशेष दिशा निर्देश देने की बात भी सामने आ रही है। माना जा रहा है संभवत यह पहली बार है जब किसी रेल मंत्री ने सीबीआई डायरेक्टर को सीधे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हों।