स्टेशन पर चले पानी के फव्वारे
कोटा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को अचानक पानी के फव्वारे चल उठे। काफी देर तक कीजिए फव्वारा यूं ही चलता रहा। बाद में इसको बंद किया गया।
सूत्रों ने बताया कि यह फव्वारे प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 के बीच ट्रेनों में पानी भरने के लिए लगी पाइप लाइन लाइन से फुटे। यह फव्वारा कई फीट ऊपर तक उछल रहा था।
पानी का यह फव्वारा बिजली के तारों (ओएचई) को छूने को बेताब नजर आ रहा था। गनीमत रही कि यह फव्वारा बिजली के तारों से टच नहीं हुआ। अन्यथा विस्फोट के साथ कुछ अनहोनी हो सकती थी।