जीएम की सैलून से टकराता बचा ठेला
कोटा। कोटा स्टेशन पर रविवार को पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) सुधीर कुमार गुप्ता का सैलून (स्पेशल कोच) एक ठेले से टकराते बाल-बाल बचा। बाद में ठेला हटाकर सैलून को साइडिंग में खड़ा किया गया।
कर्मचारियों ने बताया कि जबलपुर-अजमेर दयोदय ट्रेन से कटकर सैलून पार्सल घर के पास स्थित साइडिंग में खड़ा होने के लिए आ रहा था। इसी दौरान कुछ हमाल दो नंबर प्लेटफार्म से ठेले में सामान भरकर एक नंबर पर स्थित पार्सल घर ला रहे थे। तभी अचानक हमाल पटरियों के बीच ठेला छोड़ कर कहीं गायब हो गए।
इसी दौरान जीएम की सैलून पार्सल घर के पास स्थित साइडिंग में लगने के लिए आ रही थी। तभी शंटिंग कर्मचारियों की नजर पटरियों के बीच खड़े ठेले पर पड़ी। इसके बाद कर्मचारियों ने आनस-फानस लाल झंडी दिखाकर सैलून को रुकवाया। इसके बाद कर्मचारियों ने ठेला हटाकर रास्ता साफ किया। बाद में सैलून को साइडिंग पर खड़ा किया गया।
इस दौरान मौके पर कुछ कर्मचारियों और आरपीएफ वाले भी मौजूद थे। कर्मचारियों ने बताया कि अगर किसी कारण से शंटिंग वालों की नजर नहीं पड़ती तो यह सैलून ठेले से टकरा सकता था।