बंद फाटक खुलवाने के लिए गेटमैन को पीटा, बारां की घटना
कोटा। न्यूज़. बारां के पास बंद फाटक खुलवाने के लिए मंगलवार को एक गेटमैन से मारपीट का मामला सामने आया है। गेटमैन ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
अपनी शिकायत में गेटमैन योगेंद्र राठौर ने बताया कि बारां और छजावा स्टेशनों के बीच स्थित गेट नंबर 41 पर उसकी ड्यूटी थी।
सुबह करीब 8.50 बजे ट्रेन आने के कारण उसने गेट बंद कर रखे थे। तभी पास के पाढेड़ा गांव निवासी नरेश मेघवाल अपनी कार लेकर गेट पर पहुंचा। ट्रेन निकलने का इंतजार किए बिना नरेश गेट खोलने की जिद करने लगा। योगेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ ही देर में गाड़ी आने का हवाला देते हुए उसने गेट खोलने से मना कर दिया। इससे गुस्साए नरेश ने उससे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। विरोध करने पर नरेश ने बेल्ट और लात-घुसों से उससे मारपीट कर दी। मौके पर गेट खुलने के इंतजार में खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर बड़ी मुश्किल से उसे बचाया।
योगेंद्र ने बताया कि इसके बाद उसने मामले की शिकायत कोटा कंट्रोल रूम, अपने अधिकारियों, बारां आरपीएफ और जीआरपी को कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने कोतवाली पुलिस थाने को भी मामले की शिकायत दी है।
योगेंद्र ने बताया कि नरेश ने उसे रात में ड्यूटी के दौरान उठा ले जाने और जान से मारने की धमकी भी दी है।