खुले फाटक से गुजरी कोटा-मंदसौर ट्रेन, बड़ी दुर्घटना टली, गेटमैन निलंबित
कोटा। न्यूज़. मांडलगढ़-बरूंदनी स्टेशनों के बीच स्थित खुले फाटक से शनिवार कोटा-मंदसौर ट्रेन (09815) गुजर गई। गनीमत रही कि इस दौरान फाटक से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ट्रेन चालक की शिकायत पर रेलवे ने गेटमैन ब्रजमोहन लोधा को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि यह एक नॉन इंटरलॉकिंग गेट है। इस गेट के बंद और खुलने का पता स्टेशन मास्टर को नहीं चलता। बृजमोहन ने प्राइवेट नंबर देकर बरुंदनी स्टेशन मास्टर को गेट बंद होने की सूचना दी थी। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को हरा सिग्नल दिया था।
लेकिन नंबर देने के बाद भी बृजमोहन ने गेट बंद नहीं किया।
इधर, सिग्नल मिलने पर चालक ट्रेन दौड़ाता ले गया। मौके पर पहुंचकर चालक को गेट खुला नजर आया। इसके बाद चालक ने मामले की सूचना बरूंदनी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने मामले से कोटा कंट्रोल रूम और अधिकारियों को अवगत कराया।
इसके बाद अधिकारियों ने मामले में दोषी पाए जाने पर बृजमोहन को निलंबित कर दिया।