सवारी गाड़ियों का क्रू लिंक तैयार
कोटा रेल मंडल में सवारी गाड़ियों का क्रू (गार्ड-ड्राइवर) लिंक का तैयार हो गया है। इससे मेल-एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के गार्ड-ड्राइवरों की परेशानी खत्म हो गई है।
गार्ड-ड्राइवरों द्वारा क्रू लिंक बनाने की लगातार मांग की जा रही थी। गार्ड-ड्राइवरों की मांग पर रेलवे मजदूर संघ द्वारा अधिकारियों पर क्रू लिंक बनाने का लगातार दबाव बनाया हुआ था। इसके लिए संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया गया था। संघ की मांग पर अधिकारियों ने शुक्रवार को क्रू लिंक के आदेश जारी कर दिए।
परेशान थे गार्ड-ड्राइवर
क्रू लिंक के अभाव में गार्ड ड्राइवरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सवारी गाड़ियों के गार्ड-ड्राइवरों को भी माल गाड़ियों की तरह 2 घंटे पहले कॉल दिया जा रहा था। एक दिन पहले जारी ड्यूटी लिस्ट के भाव में गार्ड-ड्राइवरों को समय रहते ड्यूटी का पता नहीं चल रहा था। इससे गार्ड-ड्राइवर मानसिक रूप से रूप से परेशान हो रहे थे। समय पर रेस्ट नहीं ले पा रहे थे। इससे रेल संरक्षा को भी खतरा बना हुआ था।