भरतपुर में खुली एक ही आरक्षण खिड़की, परेशान रहे यात्री
कोटा। न्यूज़. भरतपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक ही आरक्षण टिकट खिड़की खुली हुई थी। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक खिड़की पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसके चलते घंटों इंतजार के बाद यात्रियों का नंबर आ रहा था।
उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर नहीं है जब बुकिंग कार्यालयों की कम खिड़कियां खोली गई हों। कोटा मंडल के किसी ना किसी स्टेशन से ऐसी शिकायतें मिलती रहती हैं। कोटा में परीक्षा के समय बुकिंग कार्यालय की खिड़कियां पर्याप्त संख्या में नहीं खोली गई थीं। टिकट के अभाव में कई परीक्षार्थी बिना टिकट ट्रेनों में सवार हो गए थे।