नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला

कोटा से देहरादून चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में बातानुकूलित केबल के हीटर में शॉर्ट सर्किट हो जाने से डिब्बे में भरे धुआं के बाद यात्रियों में हड़कंप मचने की जानकारी मिली है। ट्रेन में हुई इस घटना के बाद दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर भरतपुर जिले के डुमरिया रेलवे स्टेशन पर पर ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे तक के खड़ा रख कोच से यात्रियों को बाहर निकाला गया। बाद में ट्रेन को बयाना रेलवे स्टेशन पर लाया गया, जहां ट्रेन से कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया। सोमवार को शाम 6 बजे कोटा से देहरादून जाने के लिए नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में सभी AC कोच होते हैं। ट्रेन के करीब 9 बजकर 30 मिनट पर बयाना के पास पहुंचते ही ट्रेन के A2 कोच के AC की केबल में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसकी वजह से पूरी ट्रेन में धुआं-धुआं हो गया। धुआं को देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। धुआं की वजह से इमरजेंसी अलार्म बजा और ट्रेन में मौजूद RPF के जवान तुरंत सतर्क हुए। 3 घंटे ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इस हादसे का पता लगाने के लिए कोटा से भरतपुर भेजी गई एक टीम घटना को लेकर जांच करेगी।

यह भी पढ़ें :   National News: भारत के विदेशी मुद्रा भण्‍डार में हो रही रिकार्ड बढ़त, जानें खजाने में कितना है Gold

देखें वीडियो