रेल केसरी एसएम शुक्ला की पुण्यतिथि पर मजदूर संघ ने किया कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन-गंगापुर सिटी

यूनियन का महत्व तभी कामयाब होगा जब हमारी रेल बच पाएगी

रेल केसरी एसएम शुक्ला की पुण्यतिथि पर मजदूर संघ ने किया कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन-गंगापुर सिटी

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का मुख्य मुद्दा ट्रेड यूनियन मान्यता के चुनाव नहीं ,बल्कि संघर्ष के माध्यम से न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करना एवं रेलवे को निजी हाथों में जाने से बचाना है।

संघ प्रवक्ता बीएस गुर्जर ने बताया कि रविवार को स्थानीय संघ कार्यालय में गंगापुर सिटी की समस्त शाखाओं के कोआर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई जिसमें संघ के विभिन्न वक्ताओं ने रेल कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा कि रेल को बचाना ही हमारी प्राथमिकता है निजी ट्रेन तेजस के बंद हो जाने के बावजूद यह सरकार रेलवे को बेचने के लिए बहुत तेजी में है एक बार फिर 109 रूट पर 150 निजी ट्रेन चलाने की कोशिश की जा रही है लेकिन सरकार की श्रमिक विरोधी नीति कभी सफल नहीं होगी क्योंकि विश्व के विभिन्न देशों ने रेलवे का निजीकरण किया वहां रेलवे का बेड़ा गर्क हो गया मजबूर बस वहां की सरकारों को दोबारा रेलवे का सरकारी करण करना पड़ा भारत सरकार को इन देशों से सबक लेकर रेलवे के निजी करण को तुरंत रोकना चाहिए मजदूर संघ का मुख्य एजेंडा रेलवे को बचाना, रेलवे से निजी करण को भगाना पुरानी पेंशन बहाली करवाना न्यू पेंशन स्कीम को संघर्ष के माध्यम से रद्द करवाना हे इस मौके पर उप मंडल सचिव डीके शर्मा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा शाखा अध्यक्ष जी एल मीणा कार्यकारी अध्यक्ष बीएस चौहान कोषाध्यक्ष भवर सिंह कठेरिया अशोक मीणा बलराम गुर्जर कैलाश गुर्जर सत्यपाल सिंह रवि शंकर उपाध्याय प्रमोद गौतम सुनील मीणा सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।