Indian Railway : दुर्ग-अजमेर ट्रेन में गंदगी, यात्रियों ने किया हंगामा

दुर्ग-अजमेर ट्रेन में गंदगी, यात्रियों ने किया हंगामा
कोटा।  दुर्ग-अजमेर ट्रेन में गंदगी पर सोमवार को यात्रियों ने कोटा स्टेशन पर जोरदार हंगामा किया। इसके बाद ट्रेन की सफाई कराई गई। इसके चलते ट्रेन कोटा में करीब 25 मिनट अतिरिक्त खड़ी रही।
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में काफी गंदगी हो गई थी। यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन इसके बाद भी ट्रेन की सफाई नहीं हो सकी थी। इसके चलते सुबह करीब 11:30 बजे ट्रेन कोटा पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सफाई नहीं होने पर यात्रियों तीन-चार बार चेन पुलिंग कर ट्रेन नहीं चलने दी। हंगामा बढ़ता देख मौके पर आरपीएफ और जीआरपी भी पहुंच गई। इसके बाद स्टेशन स्टाफ ने ठेका कर्मचारियों से कोचों की सफाई करवाई। कैरिज एंड वैगन विभाग के 2 सफाई कर्मचारियों को भी ट्रेन में भेजा गया। इसके चलते ट्रेन करीब 25 मिनट देरी से रवाना हुई। ट्रेन में सफर करने वाले अधिकतर जायरीन थे, जो अजमेर जा रहे थे।