Indian Railways : चिकित्सा निदेशक ने किया कोटा-शामगढ़ का निरीक्षण

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Indian Railways : चिकित्सा निदेशक ने किया कोटा-शामगढ़ का निरीक्षण

Kota Rail News :  मुख्य चिकित्सा निदेशक (सीएमडी) एके श्रीवास्तव अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोटा पहुंचे।
कोटा से श्रीवास्तव सबसे पहले बाई रोड शामगढ़ पहुंचे। यहां पर श्रीवास्तव में डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीवास्तव ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
उसके बाद श्रीवास्तव ट्रेन से शाम को कोटा पहुंचे। यहां श्रीवास्तव ने दुर्घटना मेडिकल राहत ट्रेन का निरीक्षण किया। इसके बाद श्रीवास्तव रेलवे अस्पताल पहुंचे। यहां पर श्रीवास्तव ने ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद शर्मा रात को दयोदय ट्रेन से जबलपुर लौट गए।
4 दिन से खराब एक्सरे मशीन
रेलवे अस्पताल में एक्सरे मशीन पिछले 4 दिन से खराब है। मशीन खराब होने से मरीजों को एक्सरे के लिए बाहर भेजा जा रहा है। इसके चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आई है जिसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।