धौलपुर-गंगापुर वाया करौली रेल परियोजना के लिए केद्रीय आम बजट में एक करोड़ मिले
गंगापुर -करौली रेल परियोजना का इतने कम वजट में कैसे पूरा होगा सपना-गंगापुर सिटी
धौलपुर -गंगापुर सिटी वाया करौली रेल परियोजना के लिए केंद्रीय आम वजट 2021 में रेल मंत्रालय ने एक करोड़ की राशि मंजूर की है। इस गंगापुर व करौली वासियों की रेल से जुड़ने का सपनों को झटका लगा है।जबकि करौली -धौलपुर सांसद डॉ.रमेश राजोरिया ने करौली व गंगापुर रेल परियोजना के आम वजट में ज्यादा वजट स्वीकृत कराते तो इस रेल योजना में पंख अवश्य लग जाते। लेकिन कम वजट मे कैसे रेल परियोजना आगे बढ़ सकेगी। रेलवे वजट में वही करौली व गंगापुर सिटी की रेल विकास समिति ने इस परियोजना को मात्र एक करोड़ ही दिए जाने पर निराशा जाहिर की है।रेल विकास समिति करौली के महामंत्री वेणुगोपाल शर्मा व गंगापुर सिटी रेलवे विकास समिति के संयोजक वेद प्रकाश मंगल ने नवीन बजट 2021 में आमान परिवर्तन के लिए मात्र एक करोड़ बजट आवंटित किया गया है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे है। उत्तर -मध्य रेलवे के अनुसार92 करोड़ 23 लाख लागत की स्वीकृत, इस परियोजना में मार्च 2020 के अंत तक केवल13 करोड़ 66 लाख 77 हजार रुपए ही खर्च हो पाये थे।उल्लेखनीय है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आमान परिवर्तन का कार्य तो सुनिश्चित है, लेकिन सरमथुरा से वाया रास्ता करौली तक ब्रॉडगेज के विस्तार का कार्य रेलवे बोर्ड में विचाराधीन संशोधित तकमीने को स्वीकृति मिलने के बाद ही शुरु होने की उम्मीद है।
चार साल पहले हुआ शिलान्यास :
गंगापुर सिटी से करौली होते हुए सरमथुरा तक नई रेल लाइन डालने व सरमथुरा से धौलपुर तथा नैरो गेज को ब्रॉड गेज में आमान परिवर्तन की यह परियोजना वर्ष 2011 में स्वीकृत की गई थी और 7 फरवरी 2013 को तत्कालीन रेलमंत्री व मुख्यमंत्री ने सरमथुरा में परियोजना का शिलान्यास किया था। इस परियोजना के लिए वर्ष 1998 में सर्वे शुरु किया गया था। शुरुआती सर्वे में परियोजना को माइनस में बताया गया, जबकि पुन: सर्वे में परियोजना को पॉजिटिव बताया गया। वर्ष 2009 में सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद परियोजना को हरी झंड़ी मिली थी।
ये होंगे कार्य :
गंगापुर सिटी-धौलपुर तक परियोजना की लंबाई 144 किमी है। इसमें धौलपुर से सरमथुरा तक 68 किमी तक नैरो गेज से ब्रॉडगेज में आमान परिवर्तन कार्य शामिल है। इसके अलावा सरमथुरा से गंगापुर सिटी तक 76 किमी नई रेल लाइन डालने का काम किया जाना है गंगापुर सिटी से सरमथुरा तक सलेमपुर, कुडग़ांव,अटा, कैलादेवी रोड, करौली, टटवाड़ा, बड़ा गांव आदि रेलवे स्टेशन बनेंगे।
तीन सांसदों ने दौसा -गंगापुर रेलवे लाइन को करौली से जोड़ने के लिए लिखा रेलमंत्री को पत्र :
तीन सांसदों ने अलग-अलग पत्र रेलमंत्री पीयूष गोंयल को लिखकर दौसा -गंगापुर सिटी रेलवे लाइन को करौली -धौलपुर तक विस्तार करने की मांग की है। सवाई माधोपुर -टोक सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया, दौसा सांसद जसकौर मीना व जयपुर सांसद रामचरण वोहरा ने रेलमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि धौलपुर -गंगापुर सिटी रेल परियोजना के संशोधित लागत प्रस्तावों को स्वीकृति दिलवाकर दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन का सरमथुरा -धौलपुर तक विस्तार एवं ब्रॉडगेज में परिवर्तित करवाने की मांग की है।