लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी

बिहार में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी

बिहार के छपरा में आज शाम को बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां पर कचहरी स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन शंटिंग के लिए जा रही थी. हादसे के बाद से ही डाउन लाइन का रेल यातायात बाधित हो गया है. हालांकि गनीमत ये रही कि ट्रेन में इस दौरान कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी भी तरह की जान हानि की खबर नहीं है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :   प्रदेश की 5 करोड़ से ज्यादा आबादी का हुआ वैक्सीनेशन, चिकित्सा मंत्री ने दी कार्मिकों को बधाई

हादसे के बाद से ही रेल यातायात डाउन लाइन की तरफ बाधित हो गया है. रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि हादसे के कुछ ही देर बाद यातायात को सुचारू करने का काम शूरू कर दिया गया और कुछ ही देर में यातायात बहाल भी हाे गया.

यह भी पढ़ें :   साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित संग्रहालय बनाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऐतराज क्यों?

जानकारी के अनुसार ट्रेन की क्षतिग्रस्त बोगियों को काटकर अलग कर दिया गया है. जिसके बाद फिर एक बार यातायात सुचारू हो गया है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन ये कैसे हुआ इस संबंध में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है.