Indian Railways : जयपुर-इंदौर के बीच परीक्षा स्पेशल 

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Indian Railways : जयपुर-इंदौर के बीच परीक्षा स्पेशल

Kota Rail News : रेलवे ने एनटीपीसी परीक्षा के लिए जयपुर इंदौर के बीच 8 और 9 मई को स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन दोनों ओर से एक-एक फेरा करेगी।
गाड़ी संख्या 09709 जयपुर से 8 मई को सुबह 7:25 बजे रवाना होकर रात 10:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
वापसी में इंदौर से गाड़ी संख्या 09710 रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर से आते समय कोटा इस ट्रेन का समय दोपहर 2:45 बजे रहेगा। इसी तरह इंदौर से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 2:55 पर पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन गांधीनगर, दोसा, बांदीकुई, भरतपुर, बयाना, गंगापुर, सवाई माधोपुर, रामगंजमंडी, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर भी रुकेगी।