Indian Railways : पटरी पर गिरा पेड़ इंजन में उलझा, दो हजार वृक्ष काटने के आदेश

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Indian Railways : पटरी पर गिरा पेड़ इंजन में उलझा, दो हजार वृक्ष काटने के आदेश

Kota Rail news : कोटा प्लेटफॉर्म नंबर वन-ए के पास स्थित पिटलाइन के नजदीक बबूल का एक पेड़ पटरी पर गिर गया। बाद में यह पेड़ एक शंटिंग इंजन में उलझ गया। इसके चलते कुछ देर तक शंटिंग कार्य बाधित रहा। बाद में पेड़ को हटाकर इंजन को निकाला गया। कर्मचारियों की शिकायत के बाद इस घटना का हल्ला मच गया।
इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर
रविवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन ने कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार को घटनास्थल का दौरा किया तथा घटना के कारणों का पता लगाने की कौशिक की। कर्मचारियों ने बताया कि बारिश की वजह से यह पेड़ पटरियों की तरफ झुक गया था। इसके चलते यह इंजन से टकरा गया था।
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह 20 जून को भी गुडला स्टेशन के पास आंधी से एक पेड़ रेल पटरी पर गिर गया था। समय रहते घटना का पता चलने पेड़ को पटरी से हटा दिया था। इसके चलते कोई घटना नहीं हुई।
दो हजार पेड़ काटने के आदेश
इन घटनाओं के चलते प्रशासन ने रेल पटरी किनारे लगे डेढ़ से दो हजार पेड़ों को जड़ से काटने के निर्देश दिए हैं।
कोटा से अरनेठा के बीच ही ऐसे करीब 300 पेड़ काटे जाने हैं।
हालांकि अभी तक रेल संचालन में बाधा उत्पन्न करने की आशंका वाले पेड़ों की छंटाई की जाती रही है। संभवत यह पहला अवसर है जब पेड़ को जड़ से काटा जा रहा है।
एक तरफ रेलवे द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जाता है वहीं दूसरी तरफ पेड़ों को जड़ से काटा जा रहा है।