कृषि मंत्री का काग्रेस को दिए जवाब का कुछ बयान राज्यसभा की कार्यवाही से हटाया गया

कृषि मंत्री का काग्रेस को दिए जवाब का कुछ बयान राज्यसभा की कार्यवाही से हटाया गया

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान का कुछ अंश राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है. राज्यसभा में उप सभापति वंदना चह्वाण ने यह निर्देश जारी किया. दरअसल, तोमर आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तीखा हमला बोला.

यह भी पढ़ें :   टीकाकरण उत्सव के अन्तर्गत राजभवन में लगी कोरोना वैक्सीन

तोमर ने अपने बयान में कहा था, किसानों को इस बात के लिए बरगलाया गया है कि ये कानून आपकी जमीन को छीन लेंगे. मैं कहता हूं कि कांट्रैक्ट फार्मिंग के कानून में कोई एक भी प्रावधान बताएं, जो ऐसी बात कहता हो. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी भी की थी.

यह भी पढ़ें :   विश्व नारियल दिवस पर वेबिनार का आयोजन

इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दोनों ओर से बयानबाजी होने लगी, जिसे रोकने के लिए उप सभापति को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था, खड़गे जी, दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, लेकिन…….. उनके इस बयान के कुछ अंश को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया गया है.