टूल किट केस में दिशा के बाद अब निकिता जैकब की तलाश, गैर जमानती वारंट जारी-किसान आंदोलन

टूल किट केस में दिशा के बाद अब निकिता जैकब की तलाश, गैर जमानती वारंट जारी

किसान आंदोलन को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए टूल किट के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने इसे तैयार करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिल्‍ली पुलिस की ओर से पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अब दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने इस केस में एक और आरोपी निकिता जैकब के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवाया है. निकिता जैकब पेशे से वकील हैं और इस मामले में फरार बताई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें :   ‘पीएमजेडीवाई’ दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंच गई है जिससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं: विशेषज्ञ

मिल रही जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी को निकिता जैकब के घर स्पेशल सेल की टीम सर्च करने गई थी. यह टीम उनके मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच करने गई थी. उस दिन शाम का वक्त होने के कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी थी. निकिता से स्पेशल सेल ने दस्तावेज पर दस्तखत करवाया था कि वो जांच में शामिल होंगी. लेकिन उसके बाद निकिता अंडरग्राउंड हो गईं.

यह भी पढ़ें :   जीएम 11 से कोटा मंडल के दौरे पर

दिल्‍ली पुलिस के अनुसार निकिता जैकब खालिस्तान विचारधारा से प्रभावित हैं. निकिता जैकब ने कनाडा के पुनीत नाम के शख्स से भी संपर्क किया था. 26 जनवरी के चार दिन पहले निकिता और अन्य की जूम ऐप पर मीटिंग भी हुई थी. खालिस्तान संगठन से जुड़े संगठन पॉइंट फ़ॉर जस्टिस के एमओ धालीवाल ने अपने कनाडा में रह रहे सहयोगी पुनीत के जरिये निकिता जैकब से संपर्क किया था. इसका मकसद ये था कि रिपब्लिक डे के पहले ट्विटर पर हलचल उत्‍पन्‍न की जाए.