कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए रहें सावचेत.- सीएमएचओ
करौली,5 अप्रैल। राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतत् प्रयासरत् है। सीएमएचओ डॉ.दिनेशचंद मीना ने बताया है कि कोरोना की दस्तक से बढते संक्रमितों की संख्या को नजरअंदाज न करें कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सावचेत रहेंए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग बचाव टीका नजदीकी वैक्सीनेशन साईट पर जाकर पर लगवायें एवं कोरोना से बचाव सर्तकता अपनातें रहें।
इस दौरान क्या करें
कोरोना संक्रमितों की बढती रफ्तार को कम करना है इसके लिए मास्क का उपयोग करें और दो गज दूरी बनाये रखने के साथ विभागीय गाईडलाईन का पालन करें ।
149 साईटो पर होगा वैक्सीनेशन
डॉ. मीना ने बताया कि जिलेभर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए 149 साईट बनाई गई है जिनमें सभी चिकित्सा संस्थाओं सहित जिला मुख्यालय पर राम विलास पैलेसए बागे बरकत विद्यालयए प्राईवेट हॉस्पीटल एस्सार में टीकाकरण किया जावेगा।