भुवनेश्वर ने पेश की नजीर, 100% वैक्सीनेशन वाला बना पहला शहर
भारतवर्ष में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से किया गया. इस बीच पूर्वी भारत का ओडिशा राज्य भी कोरोना टीकाकरण महाअभियान में शामिल हुआ. कोरोना महामारी की चुनौतियों का सामना करते हुए कोविड टीकाकरण में ओडिशा की राजधानी व मंदिरों का शहर भुवनेश्वर, देश का पहला शहर बन चुका है. जहां 100% लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है.
इतना ही नहीं बल्कि तकरीबन एक लाख प्रवासी लोगों ने शहर में कोविड टीकाकरण के दौरान प्रथम डोज लगाया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को देश भर में महामारी व चक्रवाती तूफान से नाजुक स्थितियों में मुकाबला करने के मामले में गुरु माना जाता है. चक्रवाती तूफान हो या कोरोना महामारी की चुनौती, लगातार नवीन पटनायक ने योजनाबद्ध तरीके से परिस्थितियों का सामना किया है.