भड़काऊ भाषण मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोग गिरफ्तार, थाने के बाहर हंगामा

भड़काऊ भाषण मामले में अश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोग गिरफ्तार, थाने के बाहर हंगामा

8 अगस्त को जंतर-मंतर पर भारत जोड़ो आंदोलन के प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इनमें अश्विनी उपाध्याय के अलावा विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह, दीपक भी शामिल हैं जिन्हें जंतर-मंतर पर भारत जोड़ो आंदोलन के आगाज के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें :   दिल्ली दंगों की जांच होगी और तेज, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बनाई SIC

गिरफ्तारी के बाद अश्विनी उपाध्याय व अन्य लोगों के समर्थन में कुछ लोग कनॉट प्लेस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए थे और लगभग 15 मिनट तक सड़क जाम किया और थाने के अंदर भी घुसने की कोशिश की. इनकी वजह से ट्रैफिक भी काफी देर तक प्रभावित हुआ. हालांकि बाद में पैरामिलिट्री फोर्स बुलाकर सभी प्ररदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है और इस समय यह लोग पुलिस की एक बस में है. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं.