चौथ का बरवाड़ा: श्री अन्नपूर्णा रसोई पर लटके ताले, गरीबों को भोजन के लिए भटकना पड़ा

चौथ का बरवाड़ा: श्री अन्नपूर्णा रसोई पर लटके ताले, गरीबों को भोजन के लिए भटकना पड़ा

चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर)। यहां गरीबों को ₹8 में भरपेट भोजन कराने वाली श्री अन्नपूर्णा रसोई पर ताला लटक गया है। यह मामला चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति का है।

अन्नपूर्णा रसोई में भोजन करने वाले अब इधर-उधर भटक रहे हैं। जानकारी के अनुसार भुगतान नहीं होने के कारण श्री अन्नपूर्णा रसोई पर ताला लगाया गया है। प्रधान व विकास अधिकारी के आपसी विवाद के चलते लापरवाही हो रही है, लेकिन जिम्मेदार इस पर मौन साधे हुए हैं।

#अन्नपूर्णारसोई #गरीब #भोजन #चौथकाबरवाड़ा #सवाईमाधोपुर #राजस्थान #पंचायतसमिति #ताला #भुगतान #लापरवाही

G News Portal G News Portal
47 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.