भगवान देवनारायण की भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब-श्रीमहावीरजी

भगवान देवनारायण की भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब-श्रीमहावीरजी

श्रीमहावीरजी (करौली)। कस्बे में स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में दो दिनों से चल रहे भगवान देवनारायण के 1113वें जन्मोत्सव के मौके पर सोमवार को विशाल रथयात्रा निकाली गई। गुर्जर समाज के हजारों लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया। महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थीं।

शोभायात्रा गंभीर नदी के तट पर स्थित बड़े बगीचे से शुरू हुई। युवा डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। महिलाएं मंगल कलश धारण कर यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। रथयात्रा में घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

शोभायात्रा श्रीमहावीरजी के मुख्य बाजार से होती हुई भगवान देवनारायण मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां धर्म सभा का आयोजन किया गया। धर्म सभा में मुख्य अतिथि कोटा के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने समाज में एकजुटता की अपील की। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक मुद्दों पर विचार करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री मोदी पर भी कटाक्ष किए।
https://youtu.be/6R62994cQIg

इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह, कोटा पार्षद बबलू कसाना, सूबेदार धारा सिंह, उपप्रधान प्रतिनिधि दर्शन सिंह, श्रीमहावीरजी सरपंच प्रतिनिधि यादराम अकबरपुर, सरपंच महेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, अमर सिंह, रुपसिंह तोगड़िया, अतर पटेल, हरचरन पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
120 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.