भरतपुर में बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद आयोग सख्त, कलक्टर से मांगी रिपोर्ट

जयपुर. भरतपुर राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बाल संरक्षण आयोग ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और जिला कलक्टर से रिपोर्ट तलब की है. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बुधवार को जयपुर गांधी नहर स्थित बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया. बेनीवाल ने कहा कि भरतपुर में जिस तरह का मामला सामने आया है, वह वाकई बहुत गंभीर है. सुरक्षा व्यवस्था को इस तरह खुलेआम चुनौती देना गंभीर विषय है. इसको लेकर जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है.

यह भी पढ़ें :   जनसमस्याओं का निस्तारण करना पहली प्राथमिकता-अल्पसंख्यक मामलात – मंत्री ने जैसलमेर प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी।

संगीता बेनीवाल ने कहा कि भरतपुर राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में इस तरह से पार्टी होना और शराब जैसे मादक पदार्थों का वहां पहुंचना, अपने आप में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर उच्च अधिकारियों तक रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मंगलवार से राजस्थान दौरे पर