विधायक रामकेश मीणा : राजस्थान विधानसभा में गंगापुर सिटी विधायक को मिली इस पद पर नियुक्ति

जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दो बार के विधायक आदर्श नगर के रफीक खान को राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस का मुख्य सचेतक नियुक्त किया और तीन बार के विधायक गंगापुर के रामकेश मीणा को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया। खान की नियुक्ति को लोकसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय के समर्थन को स्वीकार करने के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें :   वनों के विस्तार के लिए जल्द लाएंगे नई वन नीति ः मुख्यमंत्री 

खान ने कहा, “मैं बहस और मतदान के दौरान अनुशासन, समन्वय, उपस्थिति और पार्टी लाइन का पालन सुनिश्चित करूंगा।”

उपनेता प्रतिपक्ष का मुख्य कार्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति में उनकी भूमिका निभाना होता है। इस पद के साथ बहस और चर्चा के दौरान कोई अतिरिक्त विशेषाधिकार नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें :   दौसा के बोरोदा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में तत्परता से हो रहा जनसमस्याओं का समाधान -मुख्यमंत्री

इन नियुक्तियों के साथ ही पांच विधानसभा क्षेत्रों – झुंझुनू, खींवसर, देवली-उनीआरा, चौरा और दौसा में उपचुनाव होने वाले हैं। झुंझुनू और खींवसर में अल्पसंख्यक समुदाय की बड़ी संख्या है, जबकि अन्य तीन सीटों पर आदिवासी मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है।