अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस बार उदयपुर में
प्रदेश भर में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन
राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी कर प्रदेश भर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समितियां गठित की गई हैं। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने बताया कि इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन उदयपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 21 जून 2021 को जयपुर सहित समस्त जिला मुख्यालयों, सभी ब्लॉक मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
श्री आर्य ने बताया कि समस्त केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थानों, निगमों, बोर्ड तथा स्वयं सेवी संगठनों की सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्यभर में इन कार्यक्रमों के सुचारू एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए उनकी अध्यक्षता में राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों एवं संगठनों की सहभागिता होगी। इसी प्रकार प्रत्येक जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति तथा समस्त ब्लॉक पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय क्रियान्वयन समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय क्रियान्वयन समिति का चयन व निर्धारण विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वायत्त शासन, वित्त, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, खेल एवं युवा मामलात, सार्वजनिक निर्माण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, गृह, दूरदर्शन, आकाशवाणी व सूचना एवं प्रोद्येगिकी आदि विभागों के दायित्व सुनिश्चित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि ये विभाग आपसी सहभागिता एवं समन्वय से कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय समय पर जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गए हैं।