राजस्थान में ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर

राजस्थान में ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर, 3 से 4 दिन में मिलेगी 100MT ज्यादा ऑक्सीजन, केंद्र से राजस्थान को मिलेगी 255 MT ऑक्सीजन, लिक्विड ऑक्सीजन का कोटा 155 से बढ़कर हुआ 255 MT, राज्य सरकार के प्रयासों से बढ़ा ऑक्सीजन का कोटा

वर्तमान में ऑक्सीजन की किल्लत है सबसे ज्यादा, जामनगर से 40 MT ,भिवाड़ी से 100 MT, पानीपत से 15 MT, कलिंगानगर से 60 MT और बर्नपुर से 40 MT मिलेगी लिक्विड ऑक्सीजन,125 MT ऑक्सीजन का राजस्थान में हो रहा प्रोडक्शन,इस तरह अब राजस्थान के पास होगा 380MT का कोटा