नये मेडिकल कॉलेजों के लिये भूमि अवाप्ति की कार्यवाही शीघ्रता से करें – मुख्य सचिव
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने राज्य में खोले जाने वाले नये मेडिकल कॉलेजों के लिये भूमि अवाप्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देकर शीघ्र निर्माण आरम्भ करने के निर्देश दिये हैं। श्री आर्य सोमवार को शासन सचिवालय में नये मेडिकल कॉलेजों के भूमि आवंटन के प्रकरणाें के सम्बन्ध में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने बैठक में सवाई माधोपुर एवं अलवर जिलों में नये खुलने जा रहे मेडिकल कॉलेजों के भूमि संबंधी मामलों पर अधिकारियों एवं संबंधित जिला कलेक्टर से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सवाई माधोपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए विभाग प्राप्त चयनीत स्थानों की समीक्षा की और पर्यावरण स्वीकृति जल्द से जल्द लेने के निर्देश दिये। वहीं अलवर जिले में जेल की खाली जमीन पर प्रस्तावित नया मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर एडीजी (जेल) से इस बारे में जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दिए।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया सहित अलवर कलेक्टर श्री नन्नू मल पहाडिया एवं सवाई माधोपुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र किशन भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडे़।