कोरोना पीडितो के उपचार में  किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जायेगी – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

कोरोना पीडितो के उपचार में  किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जायेगी – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि कोरोना पीडितो के उपचार में  किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जायेगी उन्होंने कहा कि दौसा जिले के विधानसभा क्षेत्र सिकराय में कोरोना वायरस से पीड़ितों का समय पर उपचार करवाने के लिये भांडारेज व गीजगढ़ में क्वारेंटाईन सेंटर स्थापित किये गये है।
श्रीमती भूपेश सोमवार को दौसा जिले के भांडारेज व गीजगढ़ में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करने के बाद यह बात कही । उन्होंने कहा कि अब की बार कोरोना गांव में पांव पसारता जा रहा है। गांव में बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए  उपखंड में दो कोविड-19 सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने दोनो स्थानों पर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं देखकर इन्हें संचालित करने के निर्देश दिए। इन कोविड केयर सेंटर्स पर ऑक्सीजन सिलेण्डर व ऑक्सीजन कन्संटे्रटर उपलब्ध कराए गए हैं ताकि कोरोना मरीजों का ग्रामीण स्तर पर ही उपचार हो सके।

भांडारेज में कोविड केयर सेंटर का शुभारम्भ करते हुये श्रीमती भूपेश ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए कि कोविड सेंटर पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उपचार के लिये आने वाले मरीजों को ऎसा महसूस हो कि वे  जिला व प्रदेश के हॉस्पिटल में उपचार ले रहे हैं। उन्होने चिकित्सकों को भी निर्देश दिए कि चिकित्सा सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी मरीजों को नहीं मिलनी चाहिए। इसके लिए उपलब्ध संसाधनों से समय पर उपचार करे तथा आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध करवाये जायेगे ।
श्रीमती भूपेश ने कोविड केयर सेंटर पर जाकर बारीकी से सभी चीजों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली तथा चिकित्सालय के ड्रग स्टोर पर जाकर दवाइयों की आर्पूति व चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 474 तरह की दवाईयां उपलब्ध है जो पर्याप्त संख्या में है। चिकित्सालय में आने वाले हर मरीज को किट उपलब्ध करवाया जाये जिससे आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । उन्होने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से भी कहा कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र पूरी तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में आता है । ऎसे में कोरोना का प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहले व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही पर्याप्त सुविधाएं मिले इसकी माकूल व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री पीयुष समारिया  ने भी अधिकारियों को पाबंद किया कि मरीजों को किसी भी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें ।

यह भी पढ़ें :   रक्षा सचिव ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर वेबसाइट का शुभारंभ किया
इसके पश्चात दौसा के गीजगढ़ कोविड केयर सेंटर का दौरा करने पहुंचे श्रीमती भूपेश ने  गीजगढ़ कोविड-19 सेंटर को शुरू किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से भी हालचाल जाने एवं गीजगढ़ अस्पताल का निरीक्षण किया तथा वैक्सीन लग रही उस स्थान पर भी जांच की। उन्होंने मेडकिल स्टोर में पहुंचकर दवाइयों के बारे में जानकारी ली वही स्टोर कीपर से पूछा कि कोरोना के लिए कौन-कौन सी डोज दी जा रही है। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लियाा ।

यह भी पढ़ें :   21 से चलेगी बांद्रा-जयपुर, 25 से गोरखपुर-बांद्रा
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमने ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ किये हैं। गीजगढ़ और भांडारेज में क्षेत्रवासियों को स्थानीय स्तर पर ही आवश्यक चिकित्सा सुविधाये मुहैया कराने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इन सेंटरों पर एम्बुलेंस,  ऑक्सिजन व जीवनरक्षक दवाओं सहित अन्य किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। वेक्सीनेशन के लिए भी राज्य सरकार ग्लोबल टेण्डर जारी कर चुकी है। लोगों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।  इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे