बीएसएनएल महिला कल्याण समिति ने जिला प्रशासन को सौंपे ऑक्सीमीटर, स्पायरोमीटर एवं अन्य सामग्री

बीएसएनएल महिला कल्याण समिति ने जिला प्रशासन को सौंपे ऑक्सीमीटर, स्पायरोमीटर एवं अन्य सामग्री
जयपुर, 21 मई। दूर संचार महिला कल्याण समिति बीएसएनएल राजस्थान द्वारा शुक्रवार को जिला प्रशासन को जरूरतमंदों के लिए कोविड 19 से बचाव के काम आने वाले उपकरण एवं दवाईयां भेंट की गईं। समिति की ओर से यह सामग्री जिसमे ऑक्सीमीटर, स्पायरोमीटर, सेनेटाइजर, मास्क एवं दवाइयां शामिल हैं,

यह भी पढ़ें :   दुनिया की टॉप तीन नौसेनाओं में मानी जाएगी इंडियन नेवी : राजनाथ
जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री अशोक कुमार को जिला कलक्टे्रट में सौपीं गई।
समिति की अध्यक्षा श्रीमती आरती गोविल ने बताया कि ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ कंपैन के तहत समिति सदस्यों और बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसके लिए उत्साहपूर्वक आर्थिक सहयोग किया। इस अवसर पर श्रीमती निधि माथुर, डॉ. संगीता सक्सेना एवं श्री अमित कुमार उपस्थित थे।