सोशल मीडिया पर पीएनआर स्टेटस व ट्रेन की लाइव लोकेशन मिलेगी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं में किया विस्तार, मिलेगी राहत- गंगापुर सिटी
रेलवे ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को पीएनआर स्टेटस ट्रेन की लाइव लोकेशन की जानकारी देने की सुविधा शुरु की है। रेलवे से संबंधित जानकारियों के लिए अब रेल यात्री को अलग-अलग वेबसाइटों पर सर्च करने की जरुरत नहीं है। अब आपको पीएनआर स्टेटस की जानकारी सोशल मीडिया पर ही मिल जाएगी। एक स्टार्टअप रेलीओपी ने अपने एप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए लोगों को अपने पीएनआर स्टेटस के साथ साथ ट्रेन की इन्फार्मेशन, ट्रेनों की लाइव स्टेटस समेत कई अहम जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाएगी।इससे लोगों को अब व्हाट्सएप की सर्विस भी एड हो गई है। जिसमें लोगों को अपने पीएनआर की जानकारी , लाइव स्टेशन अलर्ट समेत सारी जानकारी समय-समय पर सोशल मीडिया पर मिलती रहेगी।यात्रियों कोू इस नंबर पर शेयर करना होगा व्हाटसएप;इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ऐप में दिए सोशल मीडिया नंबर पर अपना पीएनआर नंबर भेजना होगा, जिसके बाद आपको समय-समय पर आपकी यात्रा से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी। व्हाट्सएप के लिए 919881193322 पर अपना पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद से आपको इसी नंबर से पीएनआर स्टेटस की जानकारी भी आपका टिकट कंफर्म हुआ कि नहीं। आपकी यात्रा से पहले आपको अलर्ट भी मिलता रहेगा। टिकट कंफर्म होने पर सीट और बर्थ डिटेल भी मिलती रहेगी। वही ट्रेन की लाइव स्टेटस की जानकारी मिलेगी, जिसके आपको पता चलता रहेगा कि आपकी ट्रेन टाइम से है कि नहीं।