पंचायत सहायकों ने किया ट्विटर वार का आयोजन
#पंचायतसहायकनियमित_करो
पूरे भारत में आज छठवें नंबर पर ओर राजस्थान में नंबर 1 पर ट्रेंड हो रहा है।
आज रविवार को प्रदेश के 27000 ग्राम पंचायत सहायक ट्विटर पर राज्य सरकार को घेर रहे हैं।
सोशल मीडिया के इस मैदान में पंचायत सहायकों ने अपनी एकता दिखाई है और पूरे भारत में छठवें नंबर पर एवं राजस्थान में प्रथम स्थान पर ट्रेडिंग कर रहा है ।
प्रदेश के 27,000 ग्राम पंचायत सहायकों के नियमितीकरण को लेकर चलाया जा रहा है अभियान
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा श्री सचिन पायलट प्रदेश प्रभारी श्री अजय माकन संविदा कमेटी अध्यक्ष श्री बी डी कल्ला जी सालेह मोहम्मद जी ममता भूपेश श्री अशोक चांदना आदि को ट्विटर पर घेरा जा रहा है।
ग्राम पंचायत सहायक पिछले 4 साल से नियमित रोजगार की आस लगाए बैठे हुए हैं पूर्व में विद्यार्थी मित्र के रुप में 8 वर्षों तक राज्य सरकार को अपनी सेवाएं दी है।
कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था
वर्तमान में ग्राम पंचायत सहायक बीते 3 महीनों से बिना मानदेय प्राप्त किए पंचायत एवं विद्यालयों में कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं।
मात्र 6000 मासिक मानदेय में दो दो विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ना कोई अतिरिक्त यात्रा भत्ता मिलता है ना ही कोई सुरक्षा सामग्री। प्रदेश के पंचायत सहायक इस महामारी में चेक पोस्ट सर्वे आइसोलेशन कक्ष के बाहर निगरानी दल के रूप में कंट्रोल रूम में सर्वे दल के रूप में और वैक्सीनेशन की कार्य में अपनी पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
प्रदेश में अब तक 17 ग्राम पंचायत सहायक ड्यूटी देते वक्त इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जिंदगी को चुके हैं।
यदि राज्य सरकार जल्द ग्राम पंचायत सहायकों के नियमितीकरण को लेकर फैसला नहीं करती है तो लोक डाउन के हटते ही प्रदेश के 27000 ग्राम पंचायत सहायक जयपुर की धरा पर एक महा आंदोलन के साथ दिल्ली एआईसीसी की ओर दांडी यात्रा का आगाज करेंगे।
जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
प्रदेश संयोजक
एडवोकेट रामजीत पटेल
एवं समस्त कार्यकारिणी
राजस्थान